रिषिकेष, नवम्बर 27 -- प्रेमनगर बाजार में बंदरों के आतंक से स्थानीय लोगों को जीना मुश्किल हो गया है। उत्पाती बंदर लोगों पर झपटकर न सिर्फ उन्हें घायल कर रहे हैं, बल्कि घर और दुकानों से खाद्य पदार्थ भी उठा ले जा रहे हैं। शिकायत के बावजूद न तो नगर पालिका और न ही वन विभाग के अधिकारी बंदरों को आबादी क्षेत्र से हटाने के लिए कुछ भी नहीं करते दिख रहे हैं। स्थानीय निवासी दीपक बाली ने बताया कि उत्पाती बंदर अब हमलावर भी हो गए हैं। कई दफा वह अचानक धमकते हुए लोगों को डरा रहे हैं। भगाने पर वह काटने के लिए पीछे भी दौड रहे हैं। बच्चों और बुजुर्गों को इन बंदरों से ज्यादा खतरा हो गया है। हाथ तक से बंदर सामान छीनकर ले जा रहे हैं, जिसके चलते घर से सुबह-शाम बाहर निकलना तक अब मुश्किल हो गया है। अनीता गुप्ता ने बताया कि बंदरों की टोलियां अक्सर आपस में झगड़ने शुर...