देहरादून, अगस्त 26 -- प्रेमनगर फायरिंग मामले में उत्तरांचल यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले दो गुटों के सात छात्रों को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया। सभी छात्रों को पाबंद किया गया और उनके खिलाफ पुलिस एक्ट में भी कार्रवाई की गई। इनकी यूनिवर्सिटी को भी इनके खिलाफ रिपोर्ट भेजी गई। प्रेमनगर एसओ कुंदन राम ने बताया कि बीते शनिवार रात को बिधौली स्थित गंगोत्री हॉस्टल के बाहर फायरिंग की गई। यह फायरिंग दो छात्र गुटों के आपसी वर्चस्व को लेकर हुई। फायरिंग मामले में एक मुख्य वेद भारद्वाज को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पता चला कि यूनिवर्सिटी में दो गुटों के बीच वर्चस्व को लेकर लंबे समय से चल रहे विवाद के कारण वेद ने अपने एक साथी के साथ मिलकर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। वर्चस्व विवाद में जुटे दोनों गुटों के यह छात्र गिरफ्तार हुए। पुलिस के मुताबिक वर्ष...