चम्पावत, मई 26 -- लोहाघाट। प्रेमनगर पाटन के ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत निर्माण कार्य पूरा नहीं होने आक्रोश जताया। एक माह में काम पूरा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। सोमवार को प्रेमनगर पाटन के ग्रामीणों ने गोविंद बल्लभ खर्कवाल और खष्टी बल्लभ पांडेय के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि पाटनपुल से प्रेम नगर और पॉलीटेक्निक तक 300 परिवार निवास करते हैं। लेकिन इतनी बड़ी आबादी के लिए कोई भी पेयजल योजना नहीं बनाई गई है। इस वजह से लोग प्राकृतिक स्रोत के अलावा खरीद कर पानी की आपूर्ति करते हैं। कहा कि प्राकृतिक जल स्रोत भी सूखने लगे हैं। उन्होंने कहा कि दो साल पहले जल संस्थान ने जल जीवन मिशन योजना के तहत ट्यूबवैल और टैंक निर्माण किया जाना था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...