देहरादून, नवम्बर 18 -- देहरादून। प्रेमनगर क्षेत्र में आवारा सांडों की बढ़ती समस्या से लोग परेशान हैं। हाल ही 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला की सांड के हमले में मौत हो गई थी। प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव सुमित खन्ना ने इस मुद्दे को लेकर छावनी परिषद गढ़ी कैंट का घेराव कर ज्ञापन सौंपा था। इसमें उन्होंने बताया था कि कुछ आक्रामक सांड आम जनता के लिए खतरा बने हुए हैं। जिन्हें तत्काल हटाया जाना आवश्यक है। इसके बाद क्षेत्र निरीक्षक विनोद कुमार के नेतृत्व में टीम ने बाजार और मुख्य मार्गों से सांडों को हटाया। उधर स्थानीय लोगों ने मांग की है कि कैंट क्षेत्र के समस्त इलाकों से आवारा पशुओं रख रखाव की व्यवस्था की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...