चम्पावत, मई 28 -- ग्राम पंचायत पाटन-पाटनी के प्रेम नगर के ग्रामीणों ने पेयजल समस्या के समाधान की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन दिया। शीघ्र व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। बुधवार को खष्टी बल्लभ पांडेय और गोविंद बल्लभ खर्कवाल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एसडीएम नीतू डांगर को ज्ञापन दिया। कहा कि वर्षों से क्षेत्र के करीब 400 परिवार पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं। दो साल पूर्व क्षेत्र के लिए जल जीवन मिशन योजना से करीब साढ़े चार करोड़ रुपये से पेयजल योजना स्वीकृत की गई थी। इस योजना के रोडवेज के नीचे स्थित गधेरे में ट्यूबवेल निर्माण और पाटन गांव के ऊपरी क्षेत्र में टंकी का निर्माण प्रस्तावित किया गया था। आरोप लगाया कि कार्यदायी संस्था जल संस्थान ने एक साल से कार्य अधूरा छोड़ा है। इससे उनको परेशानियों का सा...