हरिद्वार, जुलाई 8 -- हरिद्वार, संवाददाता। हरिद्वार के प्रेमनगर आश्रम में 09 एवं 10 जुलाई को नीलकंठ महादेव गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन होगा। कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है। आश्रम में दो दिनों तक गुरु शिष्य प्रेम की गंगा बहेगी। अंतर्राष्ट्रीय सिद्धाश्रम साधक परिवार एवं आध्यात्मिक पत्रिका निखिल मंत्र विज्ञान, जोधपुर के तत्वावधान में सद्गुरुदेव परमहंस स्वामी निखिलेश्वरानंद एवं माता भगवती की दिव्य छत्रछाया तथा नन्द किशोर श्रीमाली के सानिध्य में आयोजित इस महोत्सव में देश-विदेश के कोने-कोने से हजारों की संख्या में निखिल साधक और श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। मीडिया प्रभारी विजय कुमार झा ने बताया कि इसी परंपरा को जीवंत बनाते हुए, महोत्सव के दौरान नन्द किशोर श्रीमाली शिष्यों को गुरु दीक्षा के साथ-साथ नीलकंठ महादेव महादीक्षा प्रदान करेंगे।

हिं...