हरिद्वार, जनवरी 14 -- मकर संक्रांति पर प्रेमनगर आश्रम की ओर से जिला कारागार रोशनाबाद में बंद कैदियों को कंबल तथा बालकुंज सलेमपुर के जरूरतमंद बच्चों को वस्त्र वितरित किए गए। यह सेवा कार्य सतपाल महाराज की प्रेरणा से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीनियर सिविल जज सिमरनजीत कौर एवं मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा ने आश्रम के सहयोग से वितरण किया। कड़ाके की ठंड को देखते हुए यह पहल जरूरतमंदों के लिए राहतकारी रही। इस अवसर पर जेल अधीक्षक मनोज, शासकीय अधिवक्ता विजयपाल सिंह सहित प्रेमनगर आश्रम के महामंत्री महात्मा हरि सन्तोषानन्द, प्रबंधक पवन कुमार व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...