देहरादून, मई 2 -- प्रेमनगर सरकारी अस्पताल में लेप्रोस्कोपिक सर्जरी भी होनी लगी है। यहां शुक्रवार को पित की थैली का ऑपरेशन किया गया। सीएमएस डॉ.शिवमोहन शुक्ला ने बताया कि स्वास्थ्य महानिदेशालय से लेप्रोस्कोपिक उपकरण उपलब्ध कराए जाने के बाद यहां अस्पताल प्रशासन ने अन्य व्यवस्थाएं कीं। उन्होंने कहा कि सर्जन डॉ.केसी शर्मा, एनेसथीसिया विशेषज्ञ डॉ.अनुज के साथ ही ओटी टीम ने अस्पताल में पहली सफल सर्जरी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...