देहरादून, जून 20 -- प्रेमनगर अस्पताल में अब कंप्यूटराइज्ड ओपीडी पर्ची बनेगी। साथ ही अस्पताल में आने-जाने वालों के लिए पिछला गेट भी खोला जाएगा। शुक्रवार को उत्तराखंड पहाड़ी महासभा ने प्रेमनगर राजकीय उप चिकित्सालय के नव नियुक्त अधीक्षक डॉ.परमार्थ जोशी ने अस्पताल की समस्याओं को अवगत कराया। जिस पर उन्होंने इन दोनों कार्यों की सहमति दी। महासभा के अध्यक्ष वीरू बिष्ट ने पदाधिकारियों के साथ नवनियुक्त चिकित्सा अधीक्षक से मुलाकात की। बताया कि अस्पताल में हर दिन करीब 300 मरीज ओपीडी में आते हैं। यहां ऑनलाइन पर्ची नहीं बनने की वजह से लोगों को घंटों ओपीडी पर्चा बनाने के लिए लाइन में लगना पड़ता है। साथ ही अस्पताल में एक मात्रा फार्मासिस्ट के लंबे समय से अस्पताल में उपस्थित नहीं रहने के बावजूद अन्य फार्मासिस्ट की तैनाती नहीं होने की बात भी रखी। इसके अलाव...