संतकबीरनगर, अगस्त 4 -- संतकबीरनगर,निज संवाददाता। प्रेमजाल में फांस कर युवती से शारीरिक संबंध बनाने के मामले के आरोपी को पुलिस ने रविवार को उमिरयां बााजार दुर्गा मंदिर के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की। एसओ रामकृष्ण मिश्रा ने बताया कि पीड़ित पिता ने 02 अगस्त 2025 को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी 25 वर्षीय बेटी से आरोपी विनय कन्नौजिया ने दोस्ती की। बहला- फुसला कर बेटी को प्रेम जाल में फंसाकर वर्ष 2024 में ठंड के समय एकांत स्थान पर ले जाकर उसके इच्छा के विरुद्ध उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। आरोपी ने वीडियो व फोटो भी बना लिया। उसी वीडियो फोटो को वायरल करने की धमकी और जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ उसकी इच्छा के विरुद्ध बार- बार इधर -उधर ले जाकर दुष्कर्म किया। इस मामले में आरोपी विनय कन्नौजिया के खिलाफ दुष्कर्म समे...