पीलीभीत, जुलाई 4 -- पूरनपुर। शादीशुदा एक महिला ने युवक को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया।फर्जी निकाहनामा बनाकर महिला अपने परिजनों के साथ युवक को धमकाकर मोटी रकम ठगने लगी। एसपी के आदेश पर पुलिस ने इसमें महिला सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शाहजहांपुर जिला के थाना बंडा के गांव ब्रह्मपुर बिरहमपुर झांझरिया की रहने वाली किशामतुन की शादी शाहरुख खान के साथ हुई है। आरोप है कि मोहल्ला बमनपुरी के रहने वाले यासीन की पत्नी शबनम ने उसके पति शाहरुख को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। महिला ने 22 जनवरी 2025 को एक फर्जी निकाहनामा भी तैयार कर लिया। आरोप है कि शबनम उसका भाई तस्लीम, मुस्तकीम, मुजीब पुत्रगण सलीम और सलीम शाहरुख को धमका रहे हैं। शबनम किशमतुन के जेठ अनवर खान और नंदोई आशिक को दुराचार के झूठे मुकदमे में फंसाने की साजिद भी रच रही है। किश...