मुंगेर, दिसम्बर 12 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। आदर्श थाना जमालपुर ने पुलिस ने जमालपुर की एक युवती के साथ शादी का दिलासा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाने एंव शादी से इंकार कर अश्लील विडियो वायरल करने की धमकी देने वाला मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी भागलपुर से की है। गिरफ्तार आरोपी भागलपुर जिले के इशाकचक निवासी पोकू का पुत्र अरमान है। पीड़िता ने आरोपी सहित उनके पिता और माता टीना खातून और एक अज्ञात के विरुद्ध थाने में मामला दर्ज कराया था। इस बावत पीड़िता ने बताया कि मैं जमालपुर निवासी हूं। तथा आरोपी अरमान दूर का रिश्तेदार है। भागलपुर में मेरी मौसी के यहां उनका आना जाना था, वहीं मुझे प्रेमजाल में फंसाया और जब मैं जमालपुर आयी तो यहां आकर रिश्तेदार बताकर कुछ दिन रहने लगा। इसी बीच मुझसे शादी करने का इरादा किया और मेरे साथ शारीरिक संबंध कई बार बनाया। आरोपी...