संवाददाता, जुलाई 12 -- यूपी के कानपुर में साइबर ठग ने युवती को मेट्रोमोनियल साइट से प्रेमजाल में फंसाया। यूके से गिफ्ट भेजने की बात कह एयरपोर्ट ड्यूटी, पुलिस, इनकम टैक्स समेत सीबीआई अधिकारी बन गिरफ्तारी की बात कह 17.70 लाख रुपये ठग लिए। पीड़िता ने साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज कराया है। चकेरी की युवती के अनुसार एक माह पहले मेट्रोमोनियल साइट के माध्यम से सलीम असलम नाम के युवक से दोस्ती हुई। दोनो में शादी की सहमति बन गई। आरोपित ने खुद को यूके का निवासी बताया था। 20 जून को आरोपित ने गिफ्ट पार्सल करने की बात कही। फिर मोबाइल पर एक फोन आया। जिस पर बात करने वाले ने खुद को एयरपोर्ट का अधिकारी बता पार्सल भेजने वाले और युवती की जानकारी ली। आरोपित ने पार्सल को फ्लाइट से उतारने के नाम पर 15 हजार लिए। कुछ देर बाद फिर से युवती के पास फोन आया। फोन करने ...