मुरादाबाद, नवम्बर 8 -- क्षेत्र के एक गांव की युवती के अपहरण और कई दिनों तक बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि गांव के दो युवक युवती को तमंचे के बल पर अगवा कर ले गए और शनिवार को सुरजननगर क्षेत्र में छोड़ गए। पीड़िता पुलिस चौकी पहुंची तो पुलिस को पूरी घटना का पता चला। फिलहाल इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने क्षेत्राधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कहा कि एक युवक पिछले चार वर्षों से उसे बहलाकर शादी के लिए दबाव डाल रहा था। युवती द्वारा बार-बार इनकार करने के बावजूद युवक ने अपने एक रिश्तेदार की मदद से उसे अगवा करने की योजना बनाई। घटना 2 नवंबर की बताई जा रही है, जब युवती अपनी सहेली की शादी में शामिल होने के लिए घर से निकली थी। तभी दोनों आरोपित मोटरसाइकिल से आए...