हापुड़, नवम्बर 19 -- हापुड़ । थाना हाफिजपुर क्षेत्र में प्रेमजाल में फंसाकर एक युवती के साथ आरोपी पिछले तीन सालों से दुष्कर्म करता आ रहा है। 14 नवंबर को अस्पताल से लौटते समय पीड़िता के साथ आरोपी ने दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हाफिजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि गांव के ही फैजान ने करीब तीन साल पहले उसे शादी का झांसा देकर अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता के साथ बार-बार दुष्कर्म किया। पीड़िता अपने वृद्ध पिता की इकलौती सहारा है और खेतों में मजदूरी करके घर चलाती है। 14 नवंबर 2025 को पीड़िता अपने बीमार पिता की देखभाल के लिए पिलखुवा के जीएस अस्पताल में थी। उसी दौरान फैजान वहां पहुंचा। आरोपी ने घर छोड़ने की बात कर पीड़िता को अपनी बोलेरो पिकअप में बैठ...