श्रावस्ती, अगस्त 2 -- पुलिस की कार्रवाई के बाद भी यूपी में धर्म-परिवर्तन के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। श्रावस्ती जिले से भी धर्म परिवर्तन का केस सामने आया है। यहां दूसरे धर्म के एक युवक ने साथ पढ़ने वाली युवती को पहले प्रेम जाल में फंसाया, फिर धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बनाने लगा। जब धर्म परिवर्तन करने के लिए छात्रा राजी नहीं हुई तो युवक ने अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इकौना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी बीए में पढ़ रही एक छात्रा को साथ में पढ़ने वाले दूसरे धर्म के युवक ने अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। इसके बाद धर्म परिवर्तन कर शादी का दबाव बनाने लगा। लेकिन छात्रा राजी नहीं हुई तो युवक ने युवती का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। छात्रा ने थाने में तह...