संभल, मार्च 6 -- मेरठ में तैनात संभल निवासी महिला सिपाही को युवक ने प्रेमजाल में फंसा लिया। दोनों की शादी तय हो गई और मंगलवार को लग्न की रस्म भी पूरी हो गई। जब युवक के दूसरी बिरादरी की महिला सिपाही के परिजनों को जानकारी हुई, तो उन्होंने एतराज जताया और शादी रोक दी। महिला सिपाही के परिजन अब पहचान छुपाकर लग्न की रस्म कराने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में हैं। नखासा थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला सिपाही प्यार में ठगी गई। वह इन दिनों मेरठ में सिपाही के पद पर तैनात है। ड्यूटी के दौरान उसकी मुलाकात मेरठ के एक युवक से हुई, जो बाद में प्रेम संबंधों में बदल गई। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं, और फिर शादी की बात तय हो गई। मंगलवार को लग्न की रस्म पूरी हो गई, शादी की तैयारियां जोरों पर थीं, लेकिन इसी दौरान युवती के परिजनों को युवक की असली बि...