पीलीभीत, अगस्त 11 -- बरखेड़ा। किराएदार की पत्नी ने मकान मालिक के पुत्र को प्रेमजाल में फंसा लिया। पहले किराया देना बंद कर दिया। जब मकान खाली करने को कहा, तो उसके पुत्र को दुष्कर्म में फंसाने की धमकी दी। आहत मकान मालिक के पुत्र ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस घटना की जांच कर रही है। गांव भोपतपुर निवासी जमुना प्रसाद ने बताया कि उनका एक मकाना कस्बा बरखेड़ा के वार्ड नंबर आठ में है। उस मकान में गांव पिपरिया मंडन निवासी एक युवक किराए पर रहता है। आरोप है कि किराएदार और उसकी पत्नी की शुरू से ही मकान हड़पने की नियत थी। किराएदार की पत्नी ने उनके पुत्र सर्वेश कुमार को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। आरोप है कि इसी का फायदा उठाकर किराएदार ने मकान का किराया नहीं दिया। जो अब 31 हजार हो गया है। लगातार किराया मांगने पर टाल मटोल करते रहे। जब महिला के कृ...