रुद्रपुर, अक्टूबर 10 -- रुद्रपुर, संवाददाता। छत्तीसगढ़ निवासी एक युवती से धर्म बदलकर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि कई महीनों से युवक ने युवती को बंधक बनाया और उसके साथ आर्थिक और शारीरिक शोषण किया। युवती ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। शुक्रवार को कोतवाली पहुंची छत्तीसगढ़ के रायपुर निवासी एक युवती ने बताया कि वह एक बैंक में कार्यरत थी, एक साल पहले काम के सिलसिले में दिल्ली गई थी, वहीं उसकी मुलाकात एक युवक से हुई। दोनों के बीच फोन पर बातचीत होने लगी और युवक ने उसे रुद्रपुर बुला लिया। इसी वर्ष दो अगस्त को वह उसे रुद्रपुर लेकर आया और भूरारानी क्षेत्र में किराये का कमरा लेकर साथ रहने लगा। आरोप है कि युवक ने उस पर शादी का झांसा देकर करीब दो लाख रुपये नकद और ट्रांसफर के माध्यम से ले लिए और बाद में पता चला कि...