नई दिल्ली, जुलाई 16 -- जयपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने एक बिजनेसमैन को प्रेमजाल में फंसाकर करीब 90 लाख रुपए ठग लिए। इतना ही नहीं, जब पैसे देने से इनकार किया गया, तो युवती ने रेप केस में फंसाने की धमकी देकर 50 लाख रुपए की और डिमांड कर डाली। इस पूरे मामले को लेकर महेश नगर थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस अब हनीट्रैप और ब्लैकमेलिंग के इस गंभीर मामले की जांच में जुट गई है। सोशल मीडिया से शुरू हुई साजिश महेश नगर थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, 42 वर्षीय पीड़ित बिजनेसमैन सांगानेर का निवासी है और महेश नगर क्षेत्र में स्थित एक कंपनी का निदेशक है। साल 2017 में आरोपी युवती ने उसकी कंपनी में समर इंटर्न के तौर पर काम करना शुरू किया था। इंटर्नशिप के बाद उसने वहीं नौकरी पकड़ ली और कुछ ही समय बाद कंपनी छोड़ दी। इसक...