रांची, अप्रैल 29 -- रांची, संवाददाता। प्रेमचंद महतो इंटर कॉलेज मेसरा में राज्य सरकार के गृह कारा व आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देशानुसार प्रहरी क्लब का गठन किया गया। क्लब का गठन कक्षा 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के द्वारा किया गया है। क्लब के सदस्य बारहवीं के विद्यार्थी लक्ष्मी कुमारी, नाजरीन परवीन और उमेश यादव को बनाया गया है। कॉलेज के प्राचार्य उमेश यादव ने बताया कि क्लब के गठन का उद्देश्य है कि कॉलेज में भी समय-समय पर छात्रों के बीच जनजागरण अभियान का आयोजन किया जाए। कॉलेज परिसर क्षेत्र में मादक पदार्थों के दुरुपयोग को भी दूर करना है। साथ ही प्रार्थना सभा में समाचार और छात्रों के उपयोगी कार्यक्रमों का भी चयन करके सभी छात्र-छात्राओं को जानकारी दें। कॉलेज में क्विज, राइटिंग, स्पीच और चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रत्येक तीन महीने...