गुमला, अगस्त 1 -- चैनपुर, प्रतिनिधि। परमवीर अलबर्ट एक्का मेमोरियल कॉलेज चैनपुर में गुरुवार को हिंदी विभाग और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में प्रेमचन्द जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और प्रेमचन्द की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर की गई। हिंदी विभागाध्यक्ष सहायक प्राध्यापक अंजना कुजूर ने स्वागत भाषण में प्रेमचन्द को भारतीय साहित्य का महान युगद्रष्टा बताया। उन्होंने कहा कि प्रेमचन्द ने न केवल हिंदी साहित्य, बल्कि भारतीय समाज को नई दृष्टि दी और उनके विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं। कार्यक्रम में सेमेस्टर-प्रथम की छात्रा आरती टोप्पो ने प्रेमचन्द की जीवनी प्रस्तुत की। वहीं सेमेस्टर-तृतीय की छात्रा निकिता ने प्रेमचन्द की प्रसिद्ध कहानी पूस की रात का पाठ किया। पोस्टर प्रदर्शनी और वीडियो के माध्यम ...