धनबाद, जुलाई 13 -- धनबाद पुलिस लाइन प्रेमचंद नगर में बिजली विभाग के मैनडेज कर्मी प्रकाश कुमार चौरसिया सहित अन्य कर्मचारियों से मारपीट और गाली गलौज की गई। कर्मचारियों ने इसकी शिकायत विभागीय अधिकारी से की है। कर्मियों ने आरोप लगाया गया कि प्रेमचंद नगर निवासी बिरजू बांसफोड़, घुरवां बांसफोड़, रामू हाड़ी और सूरज बांसफोड़ अक्सर बिजली कर्मचारियों से गाली-गलौज कर सरकारी काम में बाधा डाल रहे हैं। शनिवार को प्रकाश कुमार ने जूनियन इंजीनियर को शिकायत कर इसकी प्रतिलिपि जीएम, अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक व सहायक अभियंता को दी। प्रकाश ने कहा कि शनिवार को भी आरोपियों ने उनके घर पर आकर गाली देते हुए धमकी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...