आरा, जून 23 -- आरा। शहर के सरदार पटेल बस पड़ाव के समीप स्थित बब्लू गुप्ता के आवास पर युवानीति व जसम की विस्तारित बैठक हुई। अध्यक्षता जसम के राज्याध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने की और संचालन धनंजय कुमार सिंह ने किया। बैठक में जसम के जिला सचिव सुमन कुमार सिंह ने अपने विचार रखे और कहा कि फांसीवाद का संस्कृति पर हमले के खिलाफ जनता को जागरूक करने के लिए शहीद भगत सिंह और प्रेमचंद के विचारों पर चलकर ही इसे लड़ा जा सकता है। बैठक में 31 जुलाई 25 को प्रेमचंद जयंती व 28 सितंबर को शहीद भगत सिंह जन्म दिवस पर कार्यक्रम की योजना बनाई गई। मौके पर सूरज प्रकाश, अमित कुमार, किशोर कुमार, अंशु राजा, सुनील श्रीवास्तव, अनिल कुमार वर्मा, बब्लू गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...