पलामू, अगस्त 2 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। इप्टा के सांस्कृतिक पाठशाला टीम और संत मरियम स्कूल संचालित संस्कारशाला के संयुक्त तत्वावधान में कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की 145वीं जयंती मनाई। संत मरियम स्कूल के निदेशक अविनाश देव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुंशी प्रेमचंद की वर्तमान समय में प्रासंगिकता पर चर्चा हुई। अविनाश देव ने कहा कि प्रेमचंद के संघर्षशील जीवन और उनके साहित्य की सामाजिक उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रेमचंद की रचनाएं सुंदर, न्यायपूर्ण और समतामूलक समाज के निर्माण के लिए प्रेरित करती हैं। इप्टा के कलाकारों ने-सोने वाला जाग समय अंगड़ाता है, गीत की प्रस्तुति देकर, प्रेमचंद की विचारधारा को जनमानस से जोड़ने का प्रयास किया। इप्टा के राष्ट्रीय सचिव शैलेंद्र कुमार ने मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि का उल्लेख किया और कहा कि-मन ...