मुजफ्फरपुर, सितम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। प्रेमचंद जयंती समारोह समिति की ओर से रविवार को जिला स्कूल के सभागार में पुरस्कार वितरण समारोह किया गया। इसमें मुख्य वक्ता अवकाश प्राप्त शिक्षक ब्रह्मानंद ठाकुर ने कथाकार प्रेमचंद को याद करते हुए कहा कि नई पीढ़ी के बच्चों में सामाजिक मूल्य विकसित करने के लिए उन्हें प्रेमचंद के साहित्य से जोड़ना आवश्यक है। यही कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार ने समिति के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। सुप्रसिद्ध चित्रकार प्रो. विमल विश्वास ने कार्यक्रम को बच्चों के लिए रचनात्मक एवं सार्थक प्रयास बताया। किलकारी की ओर से बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। काव्य पाठ एवं गीत एकल के सभी ग्रुपों के प्रथम आए प्रतिभागियों ने...