बलिया, जुलाई 5 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी (लखनऊ) और रंगभूमि थिएटर ग्रुप एवं सांस्कृतिक शिक्षा केंद्र की ओर से एक माह की ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का समापन शुक्रवार देर रात को हुआ। इस दौरान प्रतिभागियों ने मुंशी प्रेमचंद की कहानी 'मंत्र का नाट्य मंचन बापू भवन टाऊन हॉल में किया गया। इसका निर्देशन प्रशिक्षक चन्दन कुमार साहनी ने किया। नाटक में मानवीय जीवन के उतार-चढ़ाव को रेखांकित करते हुए दर्शकों को यह संदेश दिया गया है कि मनुष्य को एक दूसरे के सुख-दुख में साथ देना चाहिए, ताकि समाज में सामंजस्य बना रहे। कार्यशाला में मायरा गोस्वामी, लक्की पाण्डेय, मिंटी रावत, पुष्पा, अंजली रावत, छोटे लाल प्रजापति, अनुपम पांडेय, राहुल, हरिवंश, लक्की गोस्वामी, करन, मंटू , अजित यादव, दिव्यांश गोस्वामी, बृजेश राय, सुशील केसरी ने अहम ...