रुद्रपुर, फरवरी 25 -- किच्छा। कांग्रेसियों ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद पर विधानसभा में अभद्र टिप्पणी का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की। कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि प्रेमचंद्र अग्रवाल मैदान और पहाड़वाद चला रहे है। उन्होंने प्रेमचंद्र अग्रवाल से इस्तीफे की मांग की। मंगलवार को बड़ी संख्या में कांग्रेसी महाराणा प्रताप चौक पर जमा हुए। उन्होंने प्रेमचंद्र अग्रवाल के पुतले का आग के हवाले करते हुए आरोप लगाया कि प्रेमचंद्र अग्रवाल ने सदन में अभद्र टिप्पणी की है। वह उत्तराखंड में भाई चारा समाप्त करने का प्रयास कर रहे है। ऐसे लोगों को अपने पद से इस्तीफा देकर चले जाना चाहिए। कांग्रेसियों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट के बयान की भी निंदा की। उन्होंने मुख्यमंत्री से प्रेमचंद्र अग्रवाल को बर्खास्त करने की मांग की। इस दौरान गुड्डू ...