वाराणसी, जनवरी 22 -- वाराणसी। केंद्रीय कारागार में खेली जा रही जेल प्रीमियर लीग में बुधवार को काशी नाइट राइडर्स और डिसिप्लीन डेयर डेविल्स के बीच मुकाबला हुआ। रोमांचक मैच में दो गेंद शेष रहते डिसिप्लीन डेयर डेविल्स की जीत हुई। प्रेमचंद्र ने लगातार 4 छक्के जड़ जीत दिलाई। काशी नाइट टाईडर्स ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ओपनर बल्लेबाजों के सस्ते में आउट होने के बाद मोइन उर्फ कालिया एवं लोकेश उर्फ लोकेश्वर राव ने बड़ी साझेदारी की। टीम का स्कोर निर्धारित 12 ओवरों में 131 रन पहुंचा दिया। लोकेश ने 25 गेंद में 41 और मोइन ने 14 गेंद में 30 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए डिसिप्लिन डेबर डेविल्स की टीम 02 गेंद शेष रहते कुल 06 विकेट खोकर 134 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। डिसिप्लिन डेयर डेविल्स की तरफ से जेल वार्डर प्रेमचन्द्र मौर्या ने 14 गे...