रुडकी, जून 2 -- प्रेम कुंज कॉलोनी वासियों ने क्षेत्र में नाले की जल्द सफाई करने की मांग की है। उन्होंने सोमवार को मुख्य नगर आयुक्त को पत्र सौंपकर बारिश शुरू होने से पहले नालों की उचित सफाई करने की मांग की। सोमवार को पत्र लेकर पहुंचे प्रेमकुंज निवासी बीएस कौशिक ने पत्र के माध्यम से बताया कि प्रेम कुंज कॉलोनी में बहने वाले नाले की अभी तक सफाई शुरू नहीं हुई है। जबकि खंजरपुर और आईआईटी का पानी भी इसी नाले से होकर बहता है। उन्होंने बताया कि बरसात में जलभराव की समस्या पैदा हो जाएगी। उन्होंने उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार जल्द ही नाले की सफाई कराई जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...