रांची, फरवरी 14 -- रांची, वरीय संवाददाता। अंतर कलीसिया संस्था, हार्वेस्ट टीम की ओर से तीन दिवसीय कार्यशाला शुक्रवार को बहुबाजार स्थित एचपीडीसी हॉल में शुरू हुई। विषय प्रेम, विवाह और परिवार रखा गया है। पहले दिन युवाओं से लेकर बुजुर्गों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। वक्ता डॉ शीत निहाल तोपनो ने जीवन साथी का चुनाव और परिवार की स्थापना पर चर्चा की। दूसरे सत्र में बाइबल आधारित शिक्षा दी गई। कार्यशाला 16 फरवरी तक चलेगी। मौके पर जीजस कॉल्स के अभिषेक तिग्गा, ग्लैडसन पूर्ति, समीर सांगा, पवन कुजूर, आलोक बारला, सुनिता लकड़ा, सेंगेल कुल्लू, अटल समद, सचिन बारला, मृदुला बारला, मरियम पूर्ति, निर्मला गुड़िया, कुमुद बारला सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...