रांची, दिसम्बर 22 -- रांची। डॉ. कामिल बुल्के पथ स्थित उर्सुलाइन इंटर कॉलेज में सोमवार को क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने अपने संबोधन में कहा कि क्रिसमस केवल एक धार्मिक त्योहार नहीं, बल्कि प्रेम, भाईचारे और इंसानियत का एक महान संदेश है, जो हमें पूरी मानवता के साथ एकजुट होकर रहने का पाठ पढ़ाता है। विधायक ने समाज के प्रति उत्तरदायित्व पर जोर देते हुए अपील की कि क्रिसमस पर सभी लोग गरीब और जरूरतमंद परिवारों के सहयोग का संकल्प लें। उन्होंने उम्मीद जताई कि क्रिसमस का यह पावन अवसर समाज से नफरत की खाई को पाटने का काम करेगा और लोग नए साल का स्वागत एक नई उमंग, आपसी प्रेम और सकारात्मक उत्साह के साथ करेंगे। कॉलेज की प्राचार्या डॉ. सिस्टर मेरी ग्रेस ने भी विद्यार्थियों को क्रिसमस का संदेश दिया और इस पर्व की आध...