कौशाम्बी, अक्टूबर 4 -- मंझनपुर, संवाददाता। जिला मुख्यालय स्थित हिंदू धर्म सभा श्रीरामलीला कमेटी की ओर से दशहरा के दूसरे दिन राम-भरत मिलाप का मंचन किया गया। इसे दृश्य को देखने के लिए हजारो की संख्या में लोगों की भीड़ उमडी। राम-भरत मिलाप के बाद रामलीला मैदान में श्रीराम का राज्याभिषेक हुआ। इसके साथ रामलीला का समापन किये जाने की घोषणा की गई। दूसरी ओर नगर में आयोजित दशहरा मेले में जगमगाती लाइटें एवं कलात्मक चौकियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। मंझनपुर में कई वर्षों से दशहरे के अवसर पर मेले का आयोजन किया जाता है। इस बार के मेला की चर्चा लोगो के जेहन में बनी हुई है। तेज बारिश के बाद भी भरत मिलाप और मेले मे दर्शकों की भीड़ कम होने का नाम ही नही ले रही थी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष ज्यादा ही बेहतर देखने को मिला। मेले में आत्याधुनिक लाइटे, चौकियां, डीज...