फरीदाबाद, अगस्त 24 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। बल्लभगढ़ में एक तांत्रिक ने प्रेत का साया बताकर एक महिला के साथ दस बार दुष्कर्म किया। साथ ही उसकी अश्लील वीडियो-फोटो बनाकर पति को दिखाने के साथ सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने बल्लभगढ़ की एक कॉलोनी में वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि साल 2022 में उसकी शादी हुई थी। लेकिन शादी के बाद से उसकी तबीयत खराब रहने लगी थी। कई डॉक्टरों से उपचार कराने के बाद भी स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर साल-2024 में नानी उसे चावला कॉलोनी में रह रह रहे एक तांत्रिक के पास ले गई। आरोप है कि आरोपी तांत्रिक उसकी नानी को बाहर बिठाकर, भूत-प्रेत का साया दिखाकर उसे अपने कमरे में ले गया और उसकी अश्लील फोटो खींच ली। फिर उसके साथ दु...