लातेहार, दिसम्बर 7 -- बेतला, प्रतिनिधि। प्रेझा फाउंडेशन झारखंड द्वारा संचालित कल्याण गुरुकुल मनिका एवं पलामू में मोबिलाइजेशन हेतु नामांकन शिविर का आयोजन आगामी 9 दिसंबर को पूर्वाह्न 11 बजे से बरवाडीह प्रखंड परिसर में किया गया है। जानकारी प्रेझा फाउंडेशन लातेहार के मिथिलेश गुप्ता ने दी। उन्होंने मैट्रिक पास 18 से 40 वर्ष के युवक-युवतियों से उक्त शिविर में शामिल होने की अपील की है। वहीं गुप्ता ने कहा कि फाउंडेशन पिछले कई वर्षों से अनुसूचित जाति,जनजाति, अल्पसंख्यक और पिछड़े वर्ग क बेरोजगार युवक युवतियों को विभिन्न ट्रेडों में 45 से 90 दिनों का आवासीय प्रशिक्षण दिलाकर उन्हें आय और आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयत्नशील है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...