नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- करवाचौथ का त्योहार सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत ही स्पेशल होता है। इस दिन वो निर्जला उपवास करती हैं और शाम को चांद देखकर अपना व्रत खोलती हैं। इस बार यह फेस्टिवल 10 अक्टूबर को मनाया जाएगा। शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए यह व्रत रखती हैं। लेकिन अगर आप प्रेग्नेंट हैं, तो आपके लिए यह दिन थोड़ा अलग और खास हो जाता है। प्रेग्नेंसी में मां का खानपान सिर्फ उसी के लिए नहीं होता बल्कि बच्चे के विकास के लिए भी उतना ही जरूरी होता है। ऐसे में व्रत रखना चाहते हुए भी आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि त्योहार की खुशी भी बनी रहे और सेहत पर कोई असर ना पड़े।प्रेग्नेंसी में निर्जल व्रत ना रखें करवाचौथ व्रत को ले कर अलग-अलग नियम हैं। हालांकि ज्यादातर घरों में निर्जला व्रत रखा जाता है, जिसमें पानी त...