नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- पीरियड से लेकर प्रेग्नेंसी तक हर मुद्दे पर हमारे पास ढेरों सवाल होते हैं, बस नहीं होता जवाब पाने का वाजिब जरिया। इस कॉलम के जरिये हम किसी एक्सपर्ट की मदद से आपकी जिज्ञासाओं और समस्याओं के समाधान तलाशने की कोशिश करेंगे। इस बार आपके सवालों के जवाब दे रही हैं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्चना धवन बजाज सवाल: 'मैं सात महीने की प्रेग्नेंट हूं। पिछले कुछ समय से मेरे पैर में अकसर क्रैंप हो जाता है। पैर व पीठ में बहुत ज्यादा दर्द भी होता है। लगातार रहने वाली इस ऐंठन और दर्द से कैसे छुटकारा मिल सकता है? -अहल्या, लखनऊ प्रेग्नेंसी में पैरों में दर्द और क्रैंप की समस्या बेहद आम है। ऐसा खासतौर से दूसरी और तीसरी तिमाही के दौरान होता है। यह दर्द मुख्य रूप से मांसपेशियों के सिकुड़ने के कारण होता है। रात के वक्त यह समस्या ज्यादा होती है।...