नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- प्रेग्नेंसी हर महिला के लिए एक खूबसूरत एहसास होता है। लेकिन कई बार कोशिश करने के बाद भी गर्भधारण नहीं होता। इसके पीछे कई बार वजह होती है, सही समय पर इंटीमेट ना होना। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रिया नील के अनुसार, अगर कपल सही समय पर संबंध बनाएं तो प्रेगनेंसी के चांस काफी बढ़ जाते हैं। शरीर में होने वाले छोटे-छोटे बदलावों को पहचानकर और ओवुलेशन के समय इंटीमेट होकर आसानी से कंसीव किया जा सकता है। डॉ. प्रिया कहती हैं कि महिलाओं को अपने शरीर की नैचुरल साइकिल को समझना चाहिए, क्योंकि सही समय पर किया गया प्रयास जल्दी प्रेगनेंसी दिला सकता है। चलिए जानते हैं प्रेग्नेंसी के लिए इंटीमेट होते समय किन बातों का रखें ध्यान।ओवुलेशन के समय करें इंटीमेट डॉ. प्रिया के अनुसार, कंसीव करने के लिए सबसे सही समय ओवुलेशन का होता है। ओवुलेशन वह...