नई दिल्ली, जुलाई 31 -- एक्ट्रेस गौहर खान ने अपनी वेट लॉस जर्नी पर बात की है। दरअसल, मई 2023 में बेटे जीहान को जन्म देने के बाद उन्होंने मात्र 10 दिनों में 10 किलो वजन कम कर लिया था। इतना ही नहीं, वह कुछ ही महीनों बाद 'झलक दिखला जा 11' के सेट पर होस्टिंग के लिए लौट भी आई थीं। ऐसे में इंटरव्यू के दौरान उनसे उनकी डाइट के बारे में बात की गई।छह महीने तक ये खाती थीं गौहर 'द देबिना बोनर्जी शो' में गौहर ने कहा, "मुझे पता था कि मैं फिर से पर्दे पर लौटूंगी। मैं अपने काम को हल्के में नहीं ले सकती थी। मैंने छह महीने तक अपने बेटे को दूध पिलाया पर पूरी तरह ब्रेस्टफीडिंग नहीं की, थोड़ी फॉर्मूला फीडिंग भी करती थी। उस दौरान खाने-पीने का उतना ध्यान नहीं रखा क्योंकि बच्चे की जिम्मेदारी थी। मैं नॉर्मल खाना ही खा रही थी जिसमें जरूरी कार्बोहाइड्रेट, फैट और प्र...