नई दिल्ली, जुलाई 30 -- 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में रोशन भाभी (रोशन सिंह सोढ़ी) का किरदार निभाने वालीं जेनिफर मिस्त्री सुर्खियों में हैं। दरअसल, उन्होंने हाल ही में दिए इंटरव्यू में दया बेन का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस दिशा वकानी के बारे में बात की है। उन्होंने बताया कि दिशा वापसी करने के लिए तैयार हो गई थीं, वह सेट पर वापस लौटी भी थीं, लेकिन फिर.।स्ट्रेचर पर क्यों आती थीं दिशा? जेनिफर ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा, "जब दिशा मां बनीं तब मेकर्स ने उनसे वापस आने की बहुत मिन्नतें कीं। डिलीवरी के बाद भी मेकर्स लंबे समय तक उनके सामने हाथ जोड़ते रहे, लेकिन वह वापस नहीं लौटीं। आपको पता है वह नौवें महीने तक शो की शूटिंग करती रहीं। मैं उनके डेडिकेशन को सलाम करती हूं। उन्हें सीढ़ियां चढ़ने की इजाजत नहीं थी इसलिए उन्हें सेट के अंदर स्ट्रे...