नई दिल्ली, मार्च 5 -- कियारा अडवाणी ने अपने करियर के सबसे खास समय पर प्रेग्नेंसी का एलान कर फैंस को हैरान कर दिया है। एक्ट्रेस पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपना परिवार शुरू करने जा रही हैं। ऐसे में उनकी बड़ी फिल्में अधर में अटक गई हैं। कियारा के पास फरहान अख्तर के डायरेक्शन में बन रही फिल्म डॉन 3 थीं। लेकिन अब रिपोर्ट की मानें तो एक्ट्रेस इस मेगा बजट फिल्म से उपर अपनी निजी जिंदगी को रखेंगी। ऐसे में डॉन 3 के मेकर्स ने नई हीरोइन को तलाश शुरू कर दी है। पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो कियारा अडवाणी प्रेग्नेंसी के एलान के बाद अपनी निजी जिंदगी को प्राथमिकता दे रही हैं। प्रेग्नेंसी के शुरुआती समय में एक्ट्रेस फिल्म वॉर 2 और टॉक्सिक की शूटिंग खत्म कर अपना वर्क कमिटमेंट पूरा करेंगी। फरहान अख्तर की फिल्म डॉन 3 जिसकी शूटिंग इस साल के अंत में शुरू ह...