नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा के एक बयान से दुनिया में हलचल है। हर कोई हैरान है कि ऐसा भी हो सकता है क्या? दरअसल, जर्मनी की राजधानी बर्लिन में आयोजित ग्लोबल डायलॉग सम्मेलन के दौरान उन्होंने बताया कि अल्बानिया की पहली एआई मंत्री डिएला प्रेग्नेंट हैं। इसके बाद रामा ने जो कहा, उसे सुनकर सभी लोग हैरान हो गए। उन्होंने कहा कि डिएला जल्द ही 83 एआई 'बच्चों' को जन्म देंगी। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी बताया कि इन 'बच्चों' में से हर एक, किसी न किसी देश की सत्तारूढ़ सोशलिस्ट पार्टी के सांसद का प्रतिनिधित्व करेगा। इसके बाद रामा ने विस्तार से समझाया कि ये 'बच्चे' या सहायक, संसद की सभी कार्यवाहियों का दस्तावेजीकरण करेंगे। साथ ही, वे उन विधायकों को जानकारी देंगे, जो किसी चर्चा या कार्यक्रम में शामिल न हो पाए हों। उन्होंने क...