संवाददाता, अक्टूबर 29 -- यूपी के आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर सोमवार शाम मानवीय संवेदना का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। ट्रेन पकड़ने आई गर्भवती महिला को अचानक प्रसव पीड़ा हुई तो आरपीएफ और जीआरपी की महिला सिपाही देवदूत बनकर उसकी मदद को पहुंचीं। आरपीएफ की एसआई गुलशन और जीआरपी की हेड कांस्टेबल कुसुमलता ने स्टेशन पर ही चादर का घेरा बनाकर महिला की सुरक्षित डिलीवरी कराई। महिला ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। मां-बेटी दोनों को तत्काल प्राथमिक उपचार देकर एसएन अस्पताल भेजा गया। सोमवार को आगरा कैंट स्टेशन के डिप्टी एसएस (कमर्शियल) के माध्यम से शाम 7.50 बजे करीब मिशन शक्ति सेल को सूचना प्राप्त हुई कि स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर फूड प्लाजा के पास बने आरओ वॉटर प्लांट के पास एक महिला को प्रसव पीड़ा हो रही है। यह भी पढ़ें- एक साल तक लड़की से रेप करता रह...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.