नई दिल्ली, जून 15 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा अडवानी जल्द मां बनने वाली हैं। एक्ट्रेस किसी भी समय अपने पहले बच्चे को जन्म दे सकती हैं, ऐसे में उन्हें फैंस के साथ सेलिब्रिटी से बधाइयां और प्यार मिल रहा है। साउथ सुपरस्टार रामचरण और उनकी पत्नी ने तो मां बनने वाली कियारा के लिए खट्टे आम का घर का बना हुआ अचार भेज दिया। कियारा ने उपासना के इस प्यार के लिए उनका शुक्रिया अदा किया है। अब कियारा अपनी पसंद के खाने के साथ स्वादिष्ट आम के अचार को भी खाने में शामिल कर सकती हैं।कियारा अडवानी को भेजा अचार कियारा अडवानी ने अपने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में अचार का बॉक्स देखा जा सकता है। कियारा ने स्टार कपल का शुक्रिया करते हुए लिखा, 'शुक्रिया मेरे प्यारों उपासना और राम चरण।'दोस्ती का रिश्ता बता दें, कियारा अडवानी ने फिल्म ...