नई दिल्ली, अगस्त 5 -- प्रेगनेंसी वाकई एक खूबसूरत सफर है। इस सफर के दौरान महिलाओं की जिंदगी में कई उतार चढ़ाव आते हैं लेकिन नन्हें मेहमान के आने की खुशी में वह सब भूल जाती हैं। इस समय पर महिलाएं एक चीज को लेकर सबसे ज्यादा एक्साइटेड रहती हैं, वह है हॉस्पिटल बैग पैक करना। एक्साइटमेंट के साथ इस बात की कंफ्यूजन भी रहती है कि प्रेगनेंसी के किस हफ्ते में बैग पैक करें और बैग में क्या रखें। तो इस आर्टिकल में जानिए-प्रेगनेंसी के किस हफ्ते में पैक करें हॉस्पिटल बैग प्रेगनेंट महिलाएं को प्रेगनेंसी के 36वें और 37वें हफ्ते के बीच अपना हॉस्पिटल बैग पैक करना चाहिए। अगर आप पहले से तैयारी करेंगी तो खुद को समय से पहले लेबर के लिए तैयार रख पाएंगी क्योंकि कई बार बच्चे अपनी ड्यू डेट से पहले जन्म ले सकते हैं। वहीं पहले से तैयारी करने पर आखिरी समय की भागदौड़ खत्...