रामपुर, जुलाई 14 -- सुहागरात में दूल्हे के हाथ में प्रेगनेंसी किट देखते ही दुल्हन भड़क गई। भड़की दुल्हन ने अपनी भाभी को फोन कर पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए मायके वालों को बुला लिया। देर रात को ही मायके वालों ने मौके पर पहुंच कर पंचायत बैठा दी। भरी पंचायत में दूल्हे ने अपनी गलती की माफी मांगी तो मामला शांत हो गया। मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा हुआ है। गांव निवासी एक युवक की शादी शनिवार को हुई थी। शाम को दुल्हन अपनी ससुराल आई तो गर्मी के कारण उसे चक्कर आ गया। दुल्हन को चक्कर आता देख दूल्हे के दिमाग में कुछ और ही फितूर आ गया। दूल्हे ने अपने यार दोस्तों से दुल्हन को चक्कर आने की बात रखी तो उन्होंने भी उसे उल्टा सीधा पढ़ा दिया। रात को ही दूल्हा अपने परिचित मेडिकल वाले के पास पहुंचा और प्रेगनेंसी किट खरीद कर ले आया। सुहागरात को ...