लखनऊ, जून 28 -- एक ओर राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह शुक्रवार को फिर से खुला तो साथ ही साथ भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय कार्य परिषद में इसका किराया पांच गुना बढ़ाने का फैसला ले लिया गया। प्रेक्षागृह के संचालन की जिम्मेदारी भातखण्ड संस्कृति विश्वविद्यालय को मिली है। भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय की कार्य परिषद की बैठक शनिवार को हुई। बैठक में पूर्व में हुई शोध और विद्या परिषद की बैठकों की कार्यवाहियों का अनुमोदन किया गया। वर्ष 2020 में जब बली प्रेक्षागृह जीर्णोद्धार के लिए बंद हुआ था, तब सांस्कृतिक और गैर व्यावसायिक कार्यक्रमों के लिए किराया तीन हजार रुपये था। कार्य परिषद में नए किराए पर अनुमोदन किया गया।अब सांस्कृतिक और गैर व्यावसायिक कार्यक्रम का शुल्क 15 हजार रुपये कर दिया गया है। वहीं व्यावसायिक कार्यक्रम जिनमें टिकट दर 100 रुपये से कम...