गोरखपुर, अगस्त 15 -- गोरखपुर। विश्व हिंदू महासंघ, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं लोक गायक डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह निजी हाथों को सौंपने के निर्णय पर आपत्ति जताते हुए कहा कि वर्तमान में किराया अधिक होने से ये स्थानीय कलाकारों के पहुंच से वैसे भी दूर था, अब निजी हाथों में जाने से तो मनमानी ढंग से किराया वसूला जाएगा। विज्ञप्ति के माध्यम से प्रशासन से अनुरोध है कि गोरखपुर के स्थानीय कलाकारों के कला प्रदर्शन के लिए न्यूनतम दर पर प्रेक्षागृह के आवंटन की सुविधा दी जाए, जिससे गोरखपुर का संगीत और नाट्य कला जीवित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...