चंदौली, अक्टूबर 14 -- चंदौली, संवाददाता। अखिल भारतीय एकात्मक शक्ति सामाजिक एवं संस्कृत संस्थान के अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में सोमवार को कलेक्ट्रेट भवन में जिलाधिकारी को प्रेक्षागृह बनवाने के लिए ज्ञापन सौंपा गया। संस्था के अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता ने बताया हमारी संस्था पिछले 30 वर्षों से शहर में एक प्रेक्षागृह बनाने की मांग करती आ रही है,जबकि पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने चंदासी में जमीन का शिलान्यास भी किया गया था,इसके बावजूद शहर में आज तक प्रेक्षागृह नहीं बना। जिले के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की तरफ से केवल आश्वासन ही दिया जाता है। कहा जिले के सबसे महत्वपूर्ण शहर पीडीडीयू नगर में एक प्रेक्षागृह होना ही चाहिए। बताया केंद्रीय विद्यालय स्थित प्रेक्षागृह का लाभ आम लोगों को नहीं मिल रहा है। इससे जिले के रंगकर्मी काफी माय...