बिहारशरीफ, नवम्बर 13 -- प्रेक्षक ने वज्रगृह की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा डीएम और एसपी के साथ पहुंचे जवाहर नवोदय स्कूल कहा, वज्रगृह की सुरक्षा में किसी तरह की न बरतें लापरवाही फोटो 13मनोज01 - शेखपुरा के जवाहर नवोदय स्कूल में मतगणना केंद्र का निरीक्षण करते सामान्य प्रेक्षक प्रसाद एनबी व अन्य। शेखपुरा, निज सम्वाददाता। विधानसभा चुनाव की मतगणना की तैयारियों के बीच भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक प्रसाद एनवी ने गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीएम आरिफ अहसन और एसपी बलिराम कुमार चौधरी के साथ शहर के नवोदय विद्यालय परिसर स्थित वज्रगृह का गहन निरीक्षण किया। वज्रगृह में शेखपुरा और बरबीघा विधानसभा की ईवीएम और वीवीपैट मशीनें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में रखी हुई है। प्रेक्षक ने शुक्रवार को होने वाली मतगणना के लिए की तैयारियों...